1953
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। उपतहसील कनेरा नगर के मेघवाल मोहल्ले में स्थित बाबा रामदेव मंदिर में करीब एक महीने पूर्व रसोई के तांबे पीतल के बर्तनों की चोरी हुई।श्याम लाल मेघवाल ने बताया कि करीब साठ किलो के तांबे के एवं करीब पचास किलो के पीतल बर्तनों की चोरी हुई। मेघवाल समाज के लोगो द्वारा चोरी होने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था,किंतु एक महीने बाद भी चोरी का खुलासा नहीं होने पर शनिवार प्रातः काल मेघवाल समाज के लोग थाने में एकत्रित हुए और थानाधिकारी महेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया गया कि अपराधियों को शीघ्र पकड़ने और चोरी का खुलासा करने हेतु मांग हुई।इस घटना के साथ साथ नगर में स्थित एक और मंदिर से भगवान के चांदी के छत्रो की भी चोरी हुई थी,जिनका भी खुलासा नहीं हुआ था।इसकी जानकारी सतीश चन्द्र जोशी द्वारा दी गई।