views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शनिवार को प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी ने शनिवार को अखाड़ा प्रदर्शन के साथ मटकी फोड़ी गई। बाहर से आए अखाड़ा दल ने प्रदर्शन करते हुवे मटकी फोड़ का आयोजन हुआ। इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा। हैरत अंगेज प्रदर्शन ने लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर दिया।
जानकारी के अनुसार सांवलियाजी में वर्षों से जन्माष्टमी के अवसर पर अखाड़ा प्रदर्शन का आयोजन श्री कृष्ण सुदामा मित्र मंडल के तत्वावधान में हो रहा है। इस वर्ष भी फिर सांवलिया मंदिर मंडल के सानिध्य में शोभा यात्रा एवं इसके लिए बल बजरंग अखाड़ा पिपलोदा उज्जैन के कलाकार चित्तौड़गढ़ पहुंचे यहां नंदकेतन धर्मशाला के यहां से आगे की शुरुआत हुई जो की मंदिर की ओर गई बाद में पुणे कबूतर खाना होते हुए नव निकेतन धर्मशाला पहुंचे यहां मार्ग में विभिन्न स्थानों पर अखाड़ा प्रदर्शन किया गया। साथ ही अखाड़ा कलाकारों और अखाड़े के उस्ताद का स्वागत किया। कस्बे के लोगों की और से विभिन्न स्थानों पर दही मटकी लगाई गई थी। ऐसे के अखाड़ा कलाकारों ने दही मटकी फोड़ी। यहां निकाले शोभायात्रा में लगातार बज रहे ढोल सभी का उत्साहवर्धन भी का रहे थे। शोभायात्रा और अखाड़े का समापन मीरा सर्कल पर हुआ। इस दौरान श्री कृष्ण सुदामा मित्र मंडल के विपिन जैन मांडोत, विश्व बंधु तिवारी आदि भी साथ थे।