views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के अधिस्वीकृत पत्रकार एवं समाचार एजेंसी के प्रतिनिधि के तौर पर विगत 23 वर्षों से पत्रकारिता का कार्य कर रहे वरिष्ठ पत्रकार भुवनेश व्यास को सम्मानित किया गया। सहकारिता मंत्री गौतम दक, चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्रप्रकाश जोशी विधायक चंद्रभान सिंह जिला कलेक्टर आलोक रंजन पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम, राजस्थान भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष बद्रीलाल जाट ने प्रशस्ति पत्र देकर पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को लेकर व्यास को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से भुवनेश व्यास चित्तौड़गढ़ में विभिन्न समाचार पत्रों में संवाददाता के रूप में तथा वर्तमान में राज्य सरकार के अदिश स्वीकृत पत्रकार की श्रेणी में कार्यरत होकर समाचार एजेंसी को सेवाएं दे रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार भुवनेश व्यास को उनकी स्पष्ट लेखनी एवं निष्पक्ष निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाना जाता है। इनके सम्मानित होने से जिले भर के पत्रकारों में हर्ष का माहौल है।