views

चित्तौड़गढ़। श्री सांवलिया बहुउद्देशीय विकलांग सेवा संस्थान रामदेव जी का चंदेरिया चित्तौड़गढ़ द्वारा संचालित श्री सांवलिया बहुउद्देशीय विकलांग विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।
संस्था प्रधान ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि समारोह में 15 अगस्त को प्रातः संस्था अध्यक्ष सीए डॉक्टर अर्जुन मूंदड़ा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। प्रदीप कुमार पटवा के नेतृत्व में विशेष बच्चों ने सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। विद्यालय के विशेष बच्चों द्वारा अतिथियों को उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। दिव्यांग बच्चों ने सामूहिक पीटी प्रदर्शन किया। मूक-बधिर एवं मानसिक विमंदित बच्चों ने मनमोहक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोहा। अतिथियों द्वारा बच्चों को अल्पाहार करवाया गया।
समारोह में बतौर अतिथि शरद गंगवार, गोपाल लाल चौखड़ा, अरविंद वैष्णव, ओम प्रकाश न्याती, शिवप्रकाश नंदवाना के साथ ही संस्थान के सदस्य दिनेशचंद्र खंडेलवाल, अशोक नामधर, उपाध्यक्ष हरीश पुरोहित, मंजीतसिंह गरेवाल, विशेष शिक्षक राहुल, प्रदीप पटवा, राधा किशन गुर्जर, दीपक शर्मा, सांवरमल भट्ट, गायत्री सारस्वत सहित आदि कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अंत में संस्था प्रधान ओम प्रकाश जोशी ने सभी का आभार जताया।