294
views
views

सीधा सवाल। बिनोता। प्रसिद्ध खाकल देव मंदिर की धर्मशाला में डोम निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। एक वर्ष पूर्व सांसद सीपी जोशी एवं विधायक चन्द कृपलानी द्वारा परिसर में डोम बनाकर छाया व्यवस्था करने की घोषणा की गई थी, जिसके लिए राशि स्वीकृत की गई थी।
निर्माण कार्य के लिए जेसीबी मशीन से स्ट्रक्चर बनाने हेतु गड्ढे खोदे गए। कार्य प्रारंभ करने से पूर्व खाकल देव कमेटी के अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत, महामंत्री पुखराज चपलोत, सचिव अनिल शर्मा, गोपाल तिवारी, प्रकाश मुनेत, पन्नालाल लखारा, रामचंद्र सुथार, भेरूलाल माली, जगदीश वागड़ी सहित कार्यकारिणी सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे और पूजन के साथ कार्य की शुरुआत की।
इस अवसर पर निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी के रत्नेश छाजेड़ एवं पंचायत समिति के कनिष्ठ अभियंता का कमेटी अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत ने स्वागत किया।