1029
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। निकटवर्ती गोमाना गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा सिमरन पाटीदार ने बोर्ड परीक्षा में 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में कला वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि पर प्रतापगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में भी मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भामाशाह राजेंद्र जैन द्वारा प्रत्येक को 5100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। विद्यालय स्टाफ की ओर से कक्षा 10 व 12 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 1100 रुपये नगद सम्मान प्रदान किया गया।
भामाशाह कृष्ण आंजना ने अगले वर्ष 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 2100 रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। वहीं राजेंद्र जैन ने इस वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ने वाले छात्र को 11 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोजन भामाशाह सुनील रामप्रहलाद मालवीय रहे। अध्यक्षता प्राचार्य दुर्गाशंकर शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच किशोर मीणा, कन्हैयालाल वाक्या, किशन आंजना, रामसिंह आंजना, दिनेश चोपड़ा, धनराज जी कुमावत, भगतराम कुमावत, बाबूलाल पाटीदार (एसएमसी अध्यक्ष) सहित कई ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

