views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। अटल बिहारी वाजपेयी की सातवीं पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने वाजपेयी के योगदान और समर्पण पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं से उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया।
नगर पालिका उपाध्यक्ष रामचंद्र माली ने वाजपेयी को पुरोधा पुरुष बताते हुए कहा कि वे पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को जोड़कर रखने वाले विचारधारा के धनी थे। उन्होंने सभी से पार्टी हित में कार्य करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में शशिकांत शर्मा, ललित काशमा, मनोहर पारीक, कैलाश चंद्र इंदौरा, दुर्गादास तनवाणी, विशाल राव मराठा, प्रमोद कोठारी, मनोज दक, राजकुमार खींची, आशीष कुमार माली सहित कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी।