views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। सेन समाज छोटीसादड़ी की ओर से रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
समारोह माधव प्रसाद भाटी के सानिध्य में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि सेन समाज ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश परमार रहे, जबकि ओंकारलाल भाटी (अजमेर) ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय सेन (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, निम्बाहेड़ा जिला ग्रामीण कार्य प्रमुख), प्रधानाध्यापक वरदीचंद नाई, अध्यापक कमलेश सेन, युवा व्यवसायी दिनेश राठौड़, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रतन सेन (जलोदा जागीर), योगेश सेन (गोमाना), जितेंद्र सेन (नलखेड़ा) और विष्णु सेन (माल्या) मौजूद रहे। इस दौरान मंच से जिन विद्यार्थियों का सम्मान किया गया उनमें वैभव कुमार गहलोत : 12वीं में 98 प्रतिशत, गीतांश परमार : 12वीं में 93.40 प्रतिशत, हेमलता सेन : 12वीं में 88.20 प्रतिशत, नमन खींची : 12वीं में 80.80 प्रतिशत, प्रीतेश सेन : 10वीं में 85 प्रतिशत को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन गगनदीप भाटी ने किया। आभार सेवानिवृत्त शिक्षक दौलतराम भाटी ने व्यक्त किया।
