views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में विश्व सद्भावना दिवस बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया गया। यह कार्यक्रम एन.एस.एस., नई किरण नशा मुक्ति केन्द्र एवं आईक्यूएसी के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुकड़ा ने विद्यार्थियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई, जिसमें उन्होंने कहा कि— बिना जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म और भाषा का भेदभाव किए तथा बिना हिंसा का सहारा लिए सभी मतभेदों को संवाद एवं संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि सद्भावना दिवस का महत्व केवल भाईचारे और शांति का संदेश देना ही नहीं है, बल्कि समाज को नशा जैसी बुराई से मुक्त करना भी है। प्राचार्य महोदय ने समझाया कि नशा व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से खोखला कर देता है तथा यह समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जसप्रीत कौर ने किया। कार्यक्रम में 150 विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति की शपथ ली और समाज में शांति, एकता तथा सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य डॉ. सी.एल. महावर, डॉ.इरफान अहमद डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ. ज्योति कुमारी, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, डॉ. श्याम सुन्दर पारीक, डॉ. प्रीतेश राणा, डॉ. गोपाल जाट, कौशल, दिव्या चारण, वंदना शर्मा आदि सभी उपस्थित रहे।