views

सीधा सवाल। बिनोता। समीप मंडला चारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर करीब 33 वर्षों से चिकित्सा विभाग में सेवा दे रहे दलेल सिंह पुत्र भंवर सिंह चौहान ने अपने परिजनों के साथ सांवलिया सेठ मंदिर, मंडफिया पहुंचकर 176 ग्राम वजनी चांदी का स्टेथोस्कोप भेंट किया।
गागरोल उप स्वास्थ्य केंद्र के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी लक्ष्मण सिंह चौहान ने बताया कि उनके पिता ने इच्छा जताई थी कि परिवार के और भी सदस्य स्वास्थ्य विभाग में सेवा करें। यह सपना तब पूरा हुआ जब छोटे बेटे और बहू का भी स्वास्थ्य विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पद पर चयन हुआ।
अब परिवार में तीन सदस्य — लक्ष्मण सिंह चौहान, अर्जुन सिंह चौहान और कुसुम कंवर (पत्नी लक्ष्मण सिंह चौहान) — सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में पूरा परिवार सांवलिया सेठ के दरबार पहुंचा और चांदी से बना स्टेथोस्कोप भेंट किया।
मंदिर के पुजारियों ने चौहान परिवार को तुलसी चरनामृत और प्रसाद देकर सम्मानित किया।