views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। वैश्विक चकाचौंध में माता पिता अपने बच्चों के पहनावे पर ध्यान नहीं देने से बाहरी वातावरण में बहुत सारी दुःखद घटनाए घटित हो रही है । उक्त विचार सोहन राज परिसर में आयोजित प्रवचन के दौरान मुदिता श्रीजी ने कही । वही बताया कि माता पिता को बच्चों के श्र्वाङ्गिन विकास के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है । वही बालक बालिकाओं के पहनावे पर ध्यान देकर अपनी तथा अपने परिवार की खुशहाली कायम की जा सकती है । ओर कहा कि इंसान को अपनी लाइफ में ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे अपनी आत्मा भव भव में भटके ओर जीवन का उद्धार नही हो सके। गुरु का संदेश ये कहता हे कि अपने जीवन में धर्म को उतारो एक अच्छा प्रयास जीवन को बदल देता है । आज के रक्षा बंधन सेमिनार में सभी भाई बहन को गलत मार्ग पर नही जाने को लेकर मार्मिक प्रवचन देकर समझाया । प्रवचन के दौरान चिकारड़ा संघ के पदाधिकारी एवम ग्राम के समाज सहित भदेसर मंगलवाड आवरी माता जी के भाई बहनों ने भाग लिया। इसके साथ ही राष्ट्रीय शांत क्रांति संघ के पदाधिकारीयो ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । तथा संघ की बैठक कर संघ सदस्यों को संघ में संचालित प्रवृत्तियो के बारे में जानकारी दी।
संघ अध्यक्ष सम्पत लाल छाजेड ने सभी पधारे हुए अतिथि का सत्कार कर आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन पप्पल बोहरा ने किया।