views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के ही सामने बने सेटेलाइट हॉस्पिटल के आसपास के परिसर एवं आयुर्वेद डीडी ऑफिस तथा योग प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में जाने वाले मुख्य रास्ते पर कई दिनों से लंबा गड्ढा खोदकर ऐसे ही छोड़ दिया गया जिससे आसपास अस्वच्छता फैली हुई है एवं मरीजों के इसमें गिरने की संभावना बनी रहती है। लगभग एक माह पूर्व सेटेलाइट चिकित्सालय के सामने से होकर जाने वाले नाले में बारिश से आने वाले पानी की पूर्ण रूप से निकासी नहीं हो पा रही थी जिससे सेटेलाइट चिकित्सालय के बाहर जल भराव की स्थिति हो गई थी।
इसको लेकर यहां के नाले को तोड़कर आनन फानन में पानी के निकालने के लिए रास्ता बनाया गया बनाया। एक महीने के आसपास होने का समय हो गया है लेकिन अभी तक ना तो इस नाले का वापस निर्माण कराया गया ना ही वहां की सफाई कराई गई है जिससे योग प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र पर प्रतिदिन हो रही योगा क्लास एवं चिकित्सा के लिए आने वाले मरीज तथा उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग के कार्यालय में आने वाले आमजन को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है । रोज इसके अंदर किसी न किसी के गिरने की संभावना बनी रहती है, परंतु अभी तक तोड़े गए नाले की वापस मरम्मत न ही कराई गई और न ही इसका कोई समाधान निकाला है।
यह नगर परिषद की उदासीनता साफ जाहिर करता है।