views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) दिनेश कुमार जागा द्वारा बताया गया कि मैसर्स बालाजी खाद बीज भण्डार, नौमील चौराहा, पुरोहिता का सांवता का उर्वरक वितरण में अनियमितता करने पर कृषि विभाग को सूचना प्राप्त हुई जिस क्रम मे विभागीय टीम का गठन कर दिनांक 17. अगस्त को निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान मूल्य सूची प्रदर्शित नही पाई गई तथा स्टॉक रजिस्टर का अनियमित संधारण पाया गया एवं वास्तविक स्टॉक व पोस मशीन मे उर्वरक स्टॉक मे भिन्नता पाई गई तथा विभागीय कार्मिकों की अनुपस्थिति में यूरिया विक्रय करना पाया गया उक्त अनियमितताओ के संबंध मे मौके पर ही उर्वरक विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिसका संबंधित विक्रेता द्वारा आदिनांक तक कोई संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नही करने के कारण मैसर्स बालाजी खाद बीज भण्डार, नौमील चौराहा, पुरोहिता का सांवता का उर्वरक अनुज्ञा पत्र अग्रिम आदेशो तक निलम्बित किया गया।
. जिले के समस्त उर्वरक विकेंताओ को निर्देशित किया जाता है कि दिशा-निर्देशानुसार दुकान के बाहर मूल्य सूची प्रदर्शित करे, स्टॉक रजिस्टर का संधारण समय पर करे और निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक का विक्रय नही करे एवं विभागीय कार्मिको की उपस्थिति में ही उर्वरक का विकय किया जावे। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाने पर कृषक हित को दृष्टिगत रखते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।