views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एमपी बिरला ग्रुप की बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड यूनिट बिरला सीमेन्ट वर्क्स चन्देरिया ने 50 टीबी रोगियों को पोषण सहायता प्रदान की।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम एवं बिरला सीमेन्ट वर्क्स के सहायक उपाध्यक्ष मानव संसाधन विकास प्रदीप कुमार सिंह की उपस्थिति में क्षय रोगियों के परिजनों को पोषण कीट वितरित किए गए। इस अभियान के तहत रोगियों को छह माह तक पोषण आहार सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ताराचन्द गुप्ता, जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ. राकेश कुमार भटनागर, जिला कार्यक्रम समन्वयक भरत कुमार शर्मा, अमित कुमार प्रजापत एवं बिरला कॉर्पोरेशन से पुष्पांजलि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा वर्ष 2022 में भी 100 टीबी रोगियों को पोषण सहायता उपलब्ध कराई गई थी।