views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय सामान्य चिकित्सालय में पार्किंग ठेकेदार की अवैध वसूली व बाहरी ऑटो के दस्तावेजों की जांच सहित ऑटो चालकों के ड्रेस कोड निश्चित करने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर ऑटो रिक्शा चालक यूनियन (इंटक) ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष अय्युब अली जाफरी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ शहर में करीब दो से ढाई हजार औटो चालक ऑटो चलाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। यहाँ प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में सैलानी दुर्ग दर्शन करने आते हैं। ऐसे में टैम्पों की उपलब्ध यूनियन द्वारा की जाती है। बाहरी क्षेत्र से आने वाले ऑटो पर कोई नियंत्रण नहीं होने से कई अनियमितताएँ हो रही है। इन ऑटो के ऊपर लगे कैरियर पर भी सवारियां बैठाई जा रही है। जबरन 10-15 सवारियां बैठाई जा रही है जो आम जनता के जान का जोखिम है। कई नाबालिग है जो ऑटो चला रहे हैं। ऐसे में सभी वैध ऑटो चालकों के एक ड्रेस कोड व स्थाई ऑटो कोड नंबर प्रदर्शित किया जाने का नियम सख्ती से लागू किया जावे जिससे बाहर व नाबालिग व अवैध ऑटो चालकों की पहचान सुनिश्चित हो सके। ऑटो पर लगे कैरियर हटाये जाने से जनता को राहत मिलेगी व औटो चालकों को भी लाभ होगा।
इसी प्रकार श्री सांवलियाजी जी सामान्य चिकित्सालय में पार्किंग ठेकेदार व उसके अधीन कार्मिकों की अवैध वसूली के विवाद आए दिन हो रहे हैं। पार्किंग स्थल पर लगे कार्मिक पार्किंग स्थल पर शराब का सेवन कर राहगीरों व अस्पताल आने जाने वाले से अभद्र व्यवहार व गाली गलौच कर अवैध वसूली करते हैं। कई बाद अभद्र व्यवहार से मारपीट की नौबत आ रही है। इसमें भी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई।