views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। बाबा रामदेव का तीन दिवसीय मेला चिकारड़ा के सिंचाई कॉलोनी केरिया भेरू मंगरी पेट्रोल पंप के सामने बाबा रामदेव मंदिर परिसर में आयोजित होगा। पुजारी राधेश्याम ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय मेला केरिया भेरूजी मंगरी मंदिर परिसर में आयोजित होगा। मेले का आयोजन ग्राम पंचायत के साथ ग्रामवासियों के सहयोग से किया जाएगा । मेले के प्रथम दिन 24 अगस्त 2025 रविवार को रात्रि जागरण एवं सत्संग का आयोजन होगा।
तो 25 अगस्त 2025 सोमवार को प्रातः 10.00 बजे से भव्य कलश यात्रा के साथ डीजे की धुन पर जुलुस का आयोजन होगा जो बाबा रामदेव मंदिर से शुरू होकर मंगलवाड़ निम्बाहेड़ा राजमार्ग होते हुए सांवलिया जी चौराहा मेंन बस स्टैंड होते हुए नीम चौक पहुंचेगी जहा से हनुमान मंदिर होती हुई प्रजापत मोहल्ला पहुंचते हुए पुनः बाबा रामदेव मंदिर पहुंचेगी। वही रात्रि 8.00 बजे से चारभुजा म्युजिकल ग्रुप चन्देरिया के तत्वाधान में भजन कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी जिसमें दिनेश मंडावरी, वरूण माली, संदीप टेलर होंगे । डांसर के रूप में कृष्णा उदयपुर, डांसर पूजा उदयपुर, डांसर शहजादा उदयपुर रहेगी । कॉमेडी किंग विजय छेला होंगे । इसके साथ ही झांकी ग्रुप के अंकित चित्तौड़गढ़ द्वारा झांकिया सजाई जाएगी। 26 अगस्त को प्रातः आरती व ध्वजा के बाद प्रसाद वितरण के साथ मेले का समापन होगा। मेले में सभी दुकानदारों के रोशनी, पानी, सफाई एवं दुकानों की पुरी व्यवस्था होगी।