views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय चित्तौड़गढ़ पर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा का भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मंत्री गोदारा को प्रभु श्री सांवलिया सेठ की छवि भेंट की गई। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए ईश्वर से प्रदेश की खुशहाली, जनकल्याण और संगठन की मजबूती की मंगलकामना की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा शुरू किए “हरियालो राजस्थान अभियान"के अंतर्गत मंत्री गोदारा ने जिला भाजपा कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया। स्वागत कार्यक्रम में कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, जिला प्रमुख गब्बर सिंह, पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, प्रदेशाध्यक्ष कार्यक्रम प्रवास प्रभारी श्रवण सिंह राव, राजसमंद प्रभारी हर्षवर्धन सिंह रूद, जिला महामंत्री देवी सिंह राणावत, संभाग सह मीडिया प्रभारी सुधीर जैन, जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक, सीपी नामधराणी, मंडल अध्यक्ष सागर सोनी, गोपाल चौबे, राजमल सुखवाल सहित गौरव त्यागी, जगदीश भांड, प्रिंस शर्मा, शेखर शर्मा, अभिषेक चांवला, शांतनु काबरा, लवीश मूंदड़ा आदि मौजूद रहे।