views
इंटर डिस्कॉम स्थानान्तरण व्यवस्था लागू करने की मांग

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। इंटर डिस्कॉम व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता विभाग के मंत्री सुमित गोदारा को इंटर डिस्कॉम संघर्ष समिति जिला चित्तौड़गढ़ के द्वारा दिया ज्ञापन सौंपा गया।
सौंपे ज्ञापन में बताया कि एक डिस्कॉम से दूसरे डिस्कॉम में स्थानान्तरण नहीं होने से हजारों बिजली कार्मिक पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं, और बिजली कार्मिक मानसिक तनाव में निगम सेवाऐं देने को भी मजबूर बेबस हैं, जिससे आए दिन विद्युत दुर्घटनाऐं होती रहती है। पिछले 22 वषों में रिकॉर्ड बिजली हादसों में 5 हजार बिजली कार्मिक शहीद हुए हैं। समस्या के निराकरण के लिए इन्टर डिस्कॉम्स तबादलों का प्रावधान किया जाना आवश्यक है।
इस दौरान चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष राम प्रसाद गुर्जर, जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, सहित विष्णु दत्त शर्मा, जितेंद्र मीणा, सुल्तान सिंह, राधेश्याम, हेमराज मीणा, गोपाल गुर्जर आदि इंटर डिस्कॉम कर्मचारी संघर्ष समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।