462
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।। 10वीं राजस्थान राज्य अंतरजिला सिविल सेवा बास्केटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता एवं 9वीं राजस्थान राज्य अंतरजिला सिविल सेवा वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता वर्ष 2025-26 का आयोजन आगामी 13 से 15 सितम्बर, 2025 तक पाली जिले में प्रस्तावित है।
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार चित्तौड़गढ़ जिले की टीम के गठन हेतु इच्छुक कार्मिक-खिलाड़ियों के लिए ट्रायल/चयन प्रतियोगिता का आयोजन 22 अगस्त, 2025 को सायं 4.30 बजे जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, इंदिरा गांधी स्टेडियम, चित्तौड़गढ़ के खेल मैदान में किया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक कार्मिक-खिलाड़ी निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। चयनित खिलाड़ी पाली जिले में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।