views
सीधा सवाल। राशमी। उपखंड क्षेत्र मे राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत संचालित किसान उत्पादक संगठन राशमी किसान एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की सातवीं वार्षिक आम सभा का आयोजन राजीव गांधी सेवा केंद्र आरनी के सभा भवन मे 23 अगस्त शनिवार को प्रातः 11:15 बजे आयोजित की जाएगी।
एफपीओ के सीईओ रतन लाल कीर ने जानकारी देते हुए बताया की एफपीओ की सातवीं वार्षिक आम सभा में कंपनी के निदेशक मंडल के सभी सदस्य मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सभी शेयर धारको की उपस्थिति होगी । बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 की बैलेंस शीट समस्त उपस्थित गणमान्य लोगों के सामने पेश की जाएगी तथा अगले वित्त वर्ष का बिजनेस प्लान तय किया जाएगा एवं कंपनी को सुदृढ़ बनाने के लिए चर्चा की जाएगी। साथ ही कंपनी का स्थापित प्रोसेसिंग प्लांट की भूमि मलिक द्वारा बेचान किया गया है जिसके कारण प्रोसेसिंग प्लांट को चलाने में काफी समस्या हो रही है जिसके कारण नई जगह चिन्हित करने पर विचार विमर्श करके दूसरी जगह स्थापित करने का निर्णय लेकर आगे की रूम रेखा बनाई जाएगी। साथ ही एक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज जयपुर के द्वारा कोटवा एग्री साइंस लिमिटेड नई दिल्ली के वित्तीय सहयोग से 2 मिलियन महिला सशक्तिकरण प्रोजेक्ट के तहत राशमी एफपीओ गोद लेने एवं नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल- तिलहन (NMEO-OS) अंतर्गत परियोजना में एफपीओ के चयन होने पर जिन बोर्ड का डायरेक्टर का कार्यकाल समाप्त हो गया है या काफी समय होने के कारण पूर्व बने बोर्ड डायरेक्टर को परिवर्तित करके नवीन सक्रिय महिला सदस्य को बोर्ड आफ डायरेक्टर बनाने बनाने का सर्व सहमति से निर्णय लिया जाएगा।