views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। नेक्स्टजेन सुपरस्टार 2025 का राष्ट्रीय कार्यक्रम 23- 24 अगस्त को हैदराबाद में होने जा रहा है।
जिला अध्यक्ष लोकेश समदानी ने बताया की राष्ट्रीय सांस्कतिक आयोजन हैदराबाद मे है। राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप लढा एवं निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी पी नामधरानी के नेतृत्व मे हैदराबाद आयोजन मे चित्तौड़गढ़ जिले से एकता लढा आशीष लढा, राशि गगरानी, वैभव मुंधडा, नेहा न्याती विपुल अजमेरा, पीयूष मंत्री हर्षिता तोषनीवाल आराध्या देवपुरा वंशिका मुन्दडा राधे काबरा। इशिता माहेश्वरी, रितिका तोतला तृषा सोमानी, वेदिका माहेश्वरी आलोक भदादा अक्षरा बजाज, हार्दिक माहेश्वरी पुरु पुंगलिया का चयन हुआ है ये सभी प्रतिभागी हैदराबाद मे चित्तौड़गढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे यह सभी प्रतिभागी हैदराबाद में अपनी कला की राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुति देंगे !
जिला महामंत्री कृष्ण गोपाल हेड़ा ने बताया की हैदराबाद राष्ट्रीय आयोजन मे पूरे भारतवर्ष से 800 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे चित्तौड़गढ़ जिला माहेश्वरी युवा संगठन के पदाधिकारीयो ने प्रतिभागी को मुंह मीठा करवाकर हैदराबाद के लिए रखना किया ! समाजजन ने सभी प्रतिभागियों को जीत की शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम में सांस्कतिक मंत्री दीपक आगाल कार्यक्रम सयोजक पियूष शारदा, मीना सोमानी, चित्तौड़गढ़ तहसील अध्यक्ष सुनील मंडोवरा, गंगरार तहसील अध्यक्ष राजेश काखानी, अंकित अजमेरा, समाज सेवी हरीश ईनाणी, अशोक न्याती, नरोत्तम हेड़ा, लोकेश अजमेरा, राकेश खटोड, दिनेश सोमानी, लोकेश सोमानी, प्रदीप मुंधडा, ललित लढा विनोद न्याती, लविश मुंधडा शौरभ जागेटिया, राष्ट्रीय कार्यकारी मंडल सदस्य पियूष नुवाल, निर्मल गागरानी, हरशुल पुंगलिया सी पी न्याती, रौनक हेड़ा रौनक आगाल अक्षय आगाल सहित सभी समाज जन उपस्थित रहे।