231
views
views

सीधा सवाल। कपासन। मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के नवयुवक मंडल अध्यक्ष संजय सोनी बेवाल के नेतृत्व में युवाओं ने उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में आईपीसी की धारा 411 जो अब बीएनएस धारा 317 है में संशोधन की मांग की। समाज का कहना है कि इस संशोधन से निर्दोष सर्राफा व्यवसायियों को अनावश्यक परेशानी से बचाया जा सकेगा। यह ज्ञापन प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम से प्रेषित किया गया।इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के दिनेश रुनवाल, राजीव जांगलवा, बबलू सोनालिया,आशीष रूनवाल, दिनेश मलेंडिया,मनीष जांगलवा, राजेश बेबाल और मनोहर जांगलवा,रौनक बेवाल, निखिल बेवाल, आशीष बेवाल, पंकज कांदला, अंकित जवड़ा, यश कांदला और कुन्दन जांगलवा, भावेश कांदला, हर्षित मलंडिया, मयंक मलेंडिया, अंकित रूनवाल, रवि बेवाल और रोहित सूरजनवाल उपस्थित रहे।