चित्तौड़गढ़ / कपासन - प्रारम्भिक एवं माध्यमिक संस्था प्रधानो की सयुंक्त दो दिवसीय वाकपीठ का शुभारम्भ
views

सीधा सवाल। कपासन। ब्लॉक कपासन के प्रारम्भिक व माध्यमिक संस्था प्रधानो की सयुंक्त दो दिवसीय वाकपीठ का शुभारम्भ सज्जन वाटिका मे हुआ।वाकपीठ के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी एवं विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष भाजपा पुष्पा वैष्णव, युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास बारेगामा, शनि महाराज ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रतन नाथ योगी, सरपंच संघ अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, महामंत्री कैलाश चंद्र अहीर,शिक्षाविद डॉ राम सिंह चुंडावत थे।वाकपीठ की अध्यक्षता शिव शंकर शर्मा ने की।सरस्वती वंदना के बाद आजादी के आंदोलन की कालजयी रचना बंकिम चंद्र चटर्जी के आनंद मठ का संपूर्ण वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत का गायन प्रधानाचार्य यशवंत जागेटिया ने किया। शैक्षिक उन्नयन, नवाचार व सूचना क्रांति पर अतिथियों ने उद्बोधन दिया। तथा वार्ताकार ने अपनी वार्ताए प्रस्तुत की।मंच पर सचिव रतन लाल भांड, सीबीईओ कार्यालय प्रतिनिधि महेंद्र कुमार चाष्टा, प्रधानाचार्य डॉ लक्ष्मी लाल झामड़, जगदीश चंद्र प्रजापत, दिलीप उपाध्याय,भेरू लाल वीरवाल उपस्थित रहे। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी गई।संचालन संस्था प्रधान मुकेश चंद्र त्रिपाठी, चन्द्र प्रकाश सिरोया ने किया।