views

सीधा सवाल। बिनोता। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की ओर से आंगनवाड़ी केंद्रों और सरकारी विद्यालयों में कृमिनाशक दवाई एलबेंडाजोल निशुल्क वितरित की गई।
सीएचसी बिनोता के चिकित्सा प्रभारी डॉ. दिनेश मेघवाल ने बताया कि सेक्टर के अधीन आने वाले सभी आंगनवाड़ी केंद्रों और विद्यालयों में एक वर्ष से लेकर उन्नीस वर्ष तक के बच्चों को यह दवाई दी गई।
बिनोता सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में इस अवसर पर एक स्वास्थ्य जागरूकता समारोह भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश मेघवाल, अध्यक्ष प्राचार्य अशोक कुमार छाजेड़ और विशिष्ट अतिथि गोपाल तिवारी, अनिल भारद्वाज तथा प्रकाश मुनेत रहे। अतिथियों ने बच्चों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व पर जानकारी दी और कृमिनाशक दवा वितरण का शुभारंभ किया। इस दौरान व्याख्याता देवेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि बच्चों के स्वस्थ भविष्य के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच और दवाई आवश्यक है।
कार्यक्रम में राधेश्याम शर्मा, भंवरलाल मेघवाल, प्रहलाद वैष्णव, जसवंत वैष्णव, लविशा, कन्हैयालाल, रॉबिन सिंह, कालूराम मीणा, मधुबाला मूंदड़ा, अंजली, बंशीलाल सहित विद्यालय स्टाफ और कर्मचारी उपस्थित रहे।