views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार आगामी 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली इस वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन को लेकर शुक्रवार को न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़ के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार गोयल ने की। उन्होंने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर व्हीकल चालान से जुड़े प्रकरणों को अधिक से अधिक चिन्हित कर राजीनामे के आधार पर निस्तारित किया जाए।
बैठक में डीवाईएसपी परिवहन विभाग रामेश्वर एवं ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर ज्योतिराम उपस्थित रहे।
सचिव सुनील कुमार गोयल ने जानकारी दी कि 13 सितम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि अधिक से अधिक प्रकरण इस लोक अदालत में प्रस्तुत कर इसका लाभ उठाएं।