105
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान क्षत्रीय कुमावत युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश मंत्री आनंद अजमेरा एवं जिलाध्यक्ष हेमंत कुमावत डूंगरवाल की अनुशंसा पर कार्यकारणी का विस्तार किया गया।
जिला प्रवक्ता जयेश लाड़ना ने बताया कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये विभिन्न गांवों से युवाओ की विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जा रही है। इसके अंतर्गत चित्तौड़गढ़ जिला संरक्षक पद पर गोपाल कुमावत सुवारिया घटियावली, जिला मंत्री अंकित कुमावत चित्तौड़गढ़ आशीष मंडावरा घोसुंडाखेड़ा, जुनीशंकर जाजपुरा आंवलहेड़ा, जिला उपाध्यक्ष धनराज जाजपुरा बिनोता, जिला कार्यकारिणी सदस्य पुष्कर ओस्तवाल घोसुंडा, नरेश धनेरिया चितौड़ीखेड़ा, दिलकुश कडवाल ओछ्ड़ी को नियुक्त किया गया।