views

सीधा सवाल। निम्बाहेडा़। उपखंड मुख्यालय के राउमावि गुडा़खेडा़ में कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन शुक्रवार दिन में किया गया,जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य दीपक कुमावत द्वारा की गई।
मुख्य अतिथि एएनएम चन्दा पारीक व मुख्य वक्ता अंकित अग्रवाल ने एल्बेंडाजोल गोली का महत्व बताया व मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों को जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को 21वी सदी के कौशलों से सशक्त बनाने के लिए 14 थीम पर आधारित गतिविधियों के सफल संचालन हेतु पांच सदस्यीय मूल्यांकन समिति का गठन किया गया।समिति सदस्य के रूप में प्रधानाचार्य दीपक कुमावत ,व्याख्याता अनिल कुमार आंजना,अध्यापक रविन्द्र कुमार कटारिया,छात्रा सपना रैगर और छात्र प्रिंस जाट का चयन किया गया।
इस अवसर पर संतोष बगड,मनोज कुमार, जितेंद्र सिंह,दिनेश गर्ग,सुरेश चंद्र जाट,बालकिशन रावत, नितेश टांक,ललित मीणा उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक दिलीप कुमावत ने किया।