views

सीधा सवाल। बेगूं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) इकाई शहीद रूपाजी करपाजी राजकीय महाविद्यालय बेगूं ने उच्च शिक्षा विभाग आयुक्तालय जयपुर को ज्ञापन भेजकर स्नातकोत्तर (एमए, एमकॉम, एमएससी) प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की है। एबीवीपी इकाई अध्यक्ष हिमांशु धाकड़ ने बताया कि प्रवेश की अंतिम तिथि 22 अगस्त निर्धारित की गई थी, लेकिन सूचना के अभाव, आवश्यक दस्तावेज पूरे न होने, स्नातक परिणाम देर से आने तथा अन्य कारणों से कई विद्यार्थी आवेदन से वंचित रह गए हैं। विद्यार्थियों के हितों और उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए परिषद ने मांग की है, कि आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त की जाए, ताकि अधिकतम विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ सकें। इस दौरान नगर सहमंत्री विपुल गौड़, महावीर शर्मा, ध्रुव जैन, निखिल ओड, अमित, रवि, लोकेश, अरविंद, अंकित सहित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।