1197
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र के करसाना ग्राम पंचायत के पराना गाँव मे अवैध कोयले बनाने की भट्टियों के चलते सेकड़ो पेड़ो की बली देकर अवैध कोयला बनाकर प्रकृति को नुकसान पहुंचाया जा रहा था । जिसकी जानकारी मिलने पर शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक, तहसीलदार गुणवंत माली , थानाधिकारी अमृत लाल मीणा मय जाब्ता के साथ चित्तौड़गढ़ से अतिरिक्त पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध भट्टियों को बुलडोजर से हटाया गया । अवैध भट्टियों को हटाया जा रहा था तब भी भटियो मे आग सुलग रही थी । अवैध पेड़ो की कटाई से प्रकृति को नुकसान पहुंचाया जा रहा था । जिसका आज अंत करते हुए अवैध भट्टियों को जमींदोज़ कर दिया गया।