views

सीधा सवाल। डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र के सेठवाना गाँव मे विवादित अतिक्रमण उपखंड अधिकारी के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ दर्जनों पुलिस बल की उपस्थिति में हटाया गया । जानकारी में सामने आया कि पिछले कुछ समय से अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुए सेठवाना गाँव के ग्रामीणों द्वारा डूंगला उपखण्ड कार्यालय का घेराव करते हुए अतिक्रमण हटाने को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था । लेकिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने एक बार और आक्रोश व्यक्त करते हुए उपखंड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक को ज्ञापन दिया था । ज्ञापन की कार्यवाही को लेकर शुक्रवार को सुबह करीब ग्यारह बजे अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए डूंगला उपखण्ड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक , तहसीलदार गुणवंत माली , डूंगला थाना प्रभारी अमृत लाल मीणा, मंगलवाड़ थाना प्रभारी भगवान लाल मेघवाल मय जाब्ता, अतिरिक्त पुलिस बल चित्तौड़गढ़ एवं सेकड़ो ग्रामीणों की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण हटाया गया । अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीण एकजुट दिखे , ओर सम्पूर्ण जगह से अतिक्रमण हटाने के लिए तीन बल्डोज़र देर तक चलते रहे एवं ग्रामीणों के साथ पुलिस बल भी तैनात रहा ।