views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। चिकारड़ा में उपखंड अधिकारी की रात्रि चौपाल का आयोजन आईटी सेंटर पर गुरुवार को हुआ। चौपाल को लेकर उपखंड अधिकारी ने बताया कि चौपाल में 20 प्रकरण का समावेश हुआ। जिसमे अधिकांश प्रकरण ग्राम पंचायत से सम्बंधित थे । वही बायपास को लेकर भी प्रकरण थे। शिविर में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बताया कि ग्राम के वार्ड 6 में मुख्य नाली सफाई के साथ नाला सफाई नही होने से घरों में पानी घुसने की बात कहि । वही बताया कि पिछले 15 सालों से गली में रोड का निर्माण नही करने से जगह जगह गड्ढे बन चुके है । जो 1947 कि याद दिलाता है । वही नाली का पानी मकान की दीवारों में उतर कर दरारे पैदा कर रहा है । तो बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए पेशाबघर चालू नही होने की भी ग्रामीणों ने बात कही । पानी की समस्या का भी प्रस्ताव आया । ग्राम में हो रहे गोचर भूमि पर अतिक्रमण को लेकर भी ग्रामीणों ने सिविर प्रभारी को आपत्ति जताते हुए हटाने की बात कही। शिविर के दौरान चिकारड़ा में 25 तारीख को लगने वाले उपखंड स्तरीय आयुर्वेदिक शिविर के पंपलेट का विमोचन किया गया। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी ईस्वर लाल खटीक , विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद कुमावत ,नायब तहसीलदार भूपेंद्र कुमार , सीबीओ अनिल जैन, दसरथ राठौड़ , हनुमान प्रसाद , डॉ यतेंद्र बुडानिया , डॉ बनवारीलाल शर्मा , एविविएनएल के सुरवाइजर पूरण शर्मा , कृषि के सुपरवाइजर दौलत , सरपंच रोडिलाल , आरआई संतोष कुमार चौधरी , पटवारी कुमार , ग्राम विकाश अधिकारी राजेश कुमार ,प्रकाश कुमार के साथ विद्यालय के कार्यवाहक पीईईओ संतोष कुमार के साथ सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे ।