views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रधानाचार्य माध्यमिक शिक्षा विभाग, ब्लॉक स्तरीय सत्रारम्भ वाकपीठ 2025 का शुभारम्भ जिला पेंशन कार्यालय स्थित परिसर में हुआ।
वाकपीठ अध्यक्ष प्राचार्य अनुराधा आर्य ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या थे। विशिष्ठ अतिथि पूर्व सभापति सुशील शर्मा, अनिल ईनाणी, शैलेन्द्र झंवर, भोलाराम प्रजापत, पेंशन समाज जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा उपस्थित थे। प्रारंभ में अथितियों का स्वागत भजुलाल रेगर, गणेश लाल खटीक, बदाम चौधरी ने किया।
मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए विधायक ने उपस्थित संस्थाप्रधानों की शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभागीय एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय सहभागिता रखने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को गुणवत्ता प्रदान करें जिससे कि हमारे क्षेत्र के बच्चे भी प्रतियोगी युग में सफलता प्राप्त कर सकें। विधायक ने जर्जर विद्यालय एवं आंगनवाड़ी भवनों की मरम्मत के प्रस्ताव डीएमएफटी एवं विधायक मद से अतिशीघ्र पारित होकर बजट जारी होने की जानकारी दी।
वाकपीठ के प्रथम दिन कृष्णा भट्ट, दिलीप गर्ग, हेमेन्द्र कुमार सोनी, अभिषेक चाष्टा, रूपकिशोर गुप्ता, योगेश भोजवानी ने विभागीय वार्ताएँ प्रस्तुत की। संचालन प्राचार्य अय्यूब खान ने किया और आभार ब्लॉक कार्यकारिणी सचिव संजय कोदली ने व्यक्त किया।