views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।
ईपीएस-95 पेंशनरों की चार सूत्रीय मांगों के समाधान को लेकर राष्ट्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले लंबे समय से संघर्षरत पेंशनरों के समर्थन में सांसद सीपी जोशी ने श्रममंत्री को पत्र लिखकर गंभीर पहल की है।
प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के पेंशनर पिछले 9 वर्षों से ज्ञापन, धरना-प्रदर्शन और आंदोलन के माध्यम से अपनी मांगों को उठाते आ रहे हैं। इस दौरान सांसद सीपी जोशी लगातार पेंशनरों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके समर्थन में सरकार तक आवाज पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सांसद जोशी पूर्व में भी 29 मार्च 2022 एवं 6 अगस्त 2025 को लोकसभा के शून्यकाल में पेंशनरों की समस्याओं को गहराई से उठा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने पीएमओ के डॉ. जितेंद्र सिंह, पूर्व श्रममंत्री भूपेंद्र यादव और वर्तमान श्रममंत्री मनसुख मांडवीया से कई बार मुलाकात कर पेंशनरों की समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास किया है।
सांसद ने पेंशनरों से वादा किया है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वह उनके मंच पर ना मिठाई खाएंगे और ना ही पगड़ी पहनेंगे। इसी संकल्प को निभाने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं।
सांसद जोशी की पहल पर श्रममंत्री द्वारा चित्तौड़गढ़ में विशाल ईएसआई हॉस्पिटल की स्वीकृति भी दी गई है। इससे औद्योगिक हब चित्तौड़गढ़ में कार्यरत कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
सांसद के निरंतर सकारात्मक प्रयासों को देखते हुए राष्ट्रीय संघर्ष समिति चित्तौड़गढ़ के पदाधिकारी सुधीर मेहता, अशोक जैन, कान सिंह राठौड़, प्रभुलाल शर्मा, कैलाश पोखरना, गिरिराज वर्मा, सत्यनारायण सेन, विनोद शर्मा, एसपी सुखवाल, राजेंद्र जैन, गोपाल चावला, चंद्रशेखर पालीवाल, प्रदीप गौड़, अशोक जोशी और अशोक पुरोहित ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया।