462
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शनिवार को शहर से सटे कई क्षेत्रों में 3 घंटे विद्युतापूर्ति बंद रहेगी। प्रसारण निगम के अधिशासी अभियंता पंकज अग्रवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार 220 केवी चन्देरिया जीएसएस पर आवश्यक रखरखाव के कारण 33 केवी फीडर रीको, पांडोली, कश्मोर, मानपुरा व नेतावल से जुड़े 33/11 केवी सबस्टेशन रीको चंदेरिया, पांडोली, रोलाहेड़ा, नारेला, कश्मोर, लाखा का खेड़ा, सज्जनपुरा, मानपुरा, नगरी, ऐराल, नेतावल गढ़पाछली, घटियावली, ठिकरिया व गिलुंड से जुड़े समस्त गावों की बिजली आपूर्ति कल शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बन्द रहेगी।