views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी 2024-25 का आयोजन 30 अगस्त को प्रातः 9 बजे से स्थानीय हरीश आंजना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, छोटी सादड़ी में होगा। कार्यवाहक प्राचार्य सरस्वती साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शनी में प्रतापगढ़ जिले के ब्लॉक प्रतापगढ़, अरनोद, पीपलखूंट, सुहागपुरा, दलोट, धरियावद, धमोत्तर एवं छोटीसादड़ी के कुल 68 चयनित विद्यार्थी भाग लेंगे। इनमें से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक भवर लाल शर्मा ने इस आयोजन हेतु कार्यदल का गठन कर कार्मिकों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। अधिकारी दल ने आयोजन स्थल का आकस्मिक अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी सीताराम मेनारिया, शारीरिक शिक्षक विनोद कुमार खटीक और राकेश प्रजापत भी मौजूद रहे।