views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।। असरा वेलफेयर सोसायटी की वार्षिक मिटिंग हुई। बैठक में निर्णय लिया गया का बारवां प्रतिभा सम्मान समारोह व तालिमी कॉन्फ्रेंस 14 सितंबर रविवार को महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ गार्डन दिन में 2 बजे आयोजित किया जाएगा। साथ ही इस साल 10 वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र छात्राओ को जनवरी से कोचिंग और 6 ही सब्जेक्ट में आसानी से पास होने की प्रश्न बैंक बुक भी दी जाएगी। और बोर्ड परीक्षा से पहले बीच बीच सरल मोटिवेशनल केम्प लगाकर बच्चों को हर सब्जेक्ट समझाया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक नूरी ने बताया कि इस वर्ष 2025 में कक्षा 10 एवं कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले समाज के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार इस वर्ष किसी भी डिग्री या डिप्लोमा में भी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। संस्था की वार्षिक बैठक में यह निर्णय लिया गया। के इस साल चित्तौड़ के मुस्लिम समाज के 10 वीं क्लास टोपर विद्यार्थी को 51 हज़ार और 90 प्रतिशत और उससे ऊपर अंक प्राप्त करने वालो को 1100 रुपए नक़द इनाम दिया जाएगा! इसमें चित्तौड़ शहर के अलावा सावा.निम्बाहेड़ा.कपासन.बेगू.बड़ीसादडी.भादसोड़ा.मण्डफिया. के दसवीं व बारवीं टापर को भी सम्मानित कीया जाएगा।
बैठक में संस्था के सदस्य, अध्यक्ष, सचिव, उप सचिव आदि ने बैठक में भाग लिया। छात्र छात्राएं अपनी अंकतालिका की फोटो प्रति मोबाइल नंबर लिखकर 3 सितंबर तक मोहम्मद सिद्दीक नूरी प्रताप नगर ,अमजद खान गुलशन गार्डन के पीछे कुंभा नगर, सिटी पेट्रोल पम्प के सामने लीमरा कलक्शन, व लौहार मोहल्लाह अमन क्लॉथ स्टोर, मैं जमा करा सकते हैं। कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ एवं आसपास के जिलों के शिक्षाविद , समाज जन आदि भाग लेंगे।