views

सीधा सवाल। कपासन। कस्बे में बाबा रामदेव सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहे राम रसोड़ा का समापन आज रविवार को विशाल भजन संध्या के आयोजन के साथ संपन्न होगा।सेवा समिति के व्यवस्थापक भागीरथ चंदेल के अनुसार स्टेशन मार्ग पर राधा कृष्ण मंदिर के पास संचालित राम रसोड़ा में विगत 16 दिनों से लगातार रामदेवरा जाने वाले यात्रा हेतु चाय नाश्ता भोजन आवास मेडिकल सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है
इस दौरान 50 हजार से अधिक भक्तों को भोजन सुविधा प्राप्त कराई गई।उल्लेखनीय है कि लगातार 20 वर्षों से राम रसोड़ा नगर वासियों के जन सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा हैं।आज रविवार को आयोजित भजन संध्या में मेवाड़ के प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार भैरू बारेगामा कपासन रतनलाल कामड मुंगाना माधव बेरवा कपासन माधु बेरवा हापा खेड़ी सहित कई कलाकार भजन की प्रस्तुति देंगेl इस अवसर पर बाबा रामदेव जी की महा आरती का आयोजन होगा,जिसमें सैकड़ो सनातनी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा l
साथ ही सोमवार को भादवि बीज बाबा रामदेव जी की जयंती के अवसर पर विशेष पूजा पाठ हवन यज्ञ किया जाकर बाबा रामदेव जयंती मनाई जाएगी इस अवसर पर राम रसोड़ा में सोहनलाल कुमावत नारायण चंदेल रमाकांत त्रिपाठी गोपाल टेलर पंकज सिरोया नंदकिशोर टेलर शंभूलाल बागड़ा अशोक विजयवर्गीय मनीष बारेगामा आशीष सोनी महेश चाष्टा पुखराज चंदेल घनश्याम चंदेल कैलाश गर्ग सुरेश बारेगामा देवी शंकर बारेगामा बालू राम तिवारी शंकर चंदेल अनिल तिवारी संजय शर्मा रामपाल तिवारी ललित भील गोपाल शर्मा श्यामलाल पुरबिया माधव चंदेल देवराज गाडरी शांतिलाल गाडरी राजकुमार लोहार राजू सोयल सत्य प्रकाश व्यास छोटू प्रजापत भगवान लाल कुमावत गणेश सुथार कैलाश चंदेल रघुनंदन लोहार सत्य प्रकाश टेलर राकेश गोखरू रतनलाल भील गोपाल शर्मा प्रकाश शर्मा शांति लाल गाडरी पूरन कमलेश सहित कई कार्यकर्ताओं द्वारा राम रसोड़ा में सेवा कार्य करके सहयोग किया जा रहा हैं।