views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। संत शिरोमणि सोराम जी महाराज की विशाल शोभायात्रा शनिवार को अमावस्या के अवसर पर बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। यह शोभायात्रा सुबह 10 बजे बाबा रामदेव मंदिर, समेलिया महादेव से रवाना हुई। यात्रा संगेसरा, निपानिया, कुथना, लुहारिया, भादसोड़ा, अनगढ़ बावजी, मावरा, कुरेठा, नरबदिया, द्वारकाधीश मंदिर बानसेन होते हुए शाम 4 बजे पीपलवास पहुंचकर संपन्न हुई।
शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। लोग वाहनों, बाइक, ट्रैक्टर और टेम्पो पर डीजे व ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते चल रहे थे। महिलाओं व बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। यात्रा के दौरान ‘सोराम जी महाराज की जय’, ‘गुरुदेव की जय’ के जयकारे गूंजते रहे।
पीपलवास में शोभायात्रा का समापन हुआ, जहां ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने महाराज जी को नमन किया। गौरतलब है कि सोराम जी महाराज ने गांव पीपलवास, तहसील भदेसर, जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) में जीवित समाधि ली थी।