147
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनस्टी में शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें चित्तौड़गढ़ बैंकर्स ग्रुप की ओर से विद्यालय के बच्चों को शूज और मौजे वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को आरामदायक फुटवियर उपलब्ध कराना था, जिससे वे स्वस्थ और सुरक्षित रह सकें।
बैंकर्स ग्रुप के प्रतिनिधियों मनीष शर्मा, प्रभजोत अरोड़ा, प्रतीक यादव, रवि जयसवाल, आदित्य शुक्ला, सुनीता साल्वी व जियाउल मुस्तफा ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों को शूज और मौजे दिए। बच्चों ने उपहार पाकर खुशी जताई और समूह का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य दीप्ति चारण सहित शिक्षक नीतू सुखवाल, दर्शना शर्मा, रुकसार बानो, मीनाक्षी सिंहमार और रवि प्रकाश शर्मा ने बैंकर्स ग्रुप की इस सामाजिक पहल की सराहना की।