189
views
views

सीधा सवाल। बिनोता। राजस्थान क्षत्रीय कुमावत युवा शक्ति चित्तौड़गढ़ के कुमावत समाज द्वारा बिनोता के धनराज कुमावत को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर बिनोता विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल परिवार की ओर से उनका अपर्णा पहनाकर स्वागत किया गया।
स्वागत कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष मिथुन माली, खंड अध्यक्ष ऋतिक सोनी, ऋतु राज शक्तावत, कवि अंशुमन आज़ाद, गो रक्षा प्रमुख देवी सिंह, हरिओम लखारा, खंड मंत्री ओमप्रकाश खटीक, हर्षित सोनी, खंड प्रभारी रामनिवास कुमावत, शक्ति सिंह, गणपत सिंह, महेंद्र सिंह, चतर सिंह, विष्णु भांबी, पंकज कुमावत, करण सिंह, दीपक रैगर, सुनील प्रजापत, कृषि खटीक, शौकीन कुमावत, अर्जुन राजपूत, रवि खटीक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।