714
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। अखिल मेवाड़ जाट समाज ब्लॉक डूंगला की बैठक का आयोजन मलूक दास खेड़ी में मलूक दास जी की समाधि स्थल पर आयोजित की गई , कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष पोखरलाल जाट ने की, बैठक में युवा जाट महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से प्रकाशजाट देवाखेड़ा की नियुक्ति की गई। वही जाट समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने और शिक्षा को बढ़ावा देने पर विशेष चर्चा की गई । तथा 2 सितंबर को तेजा दशमी को लेकर तैयारीयो पर चर्चा की गई । मंडल कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, ।
बैठक में डूंगला तहसील के समस्त गांवों से गणमान्य समाजजन उपस्थित थे।