views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्री कृष्ण बलराम का नामकरण संस्कार प्रणेता महर्षि गर्गाचार्य का जन्मोत्सव समारोह 28 अगस्त को भरत बाग में धूमधाम से मनाया जाएगा।
जन्मोत्सव समारोह की तैयारी को लेकर आज बंशीलाल मानपुरा एवं रतनलाल ओडुंड के प्रतिष्ठान में बैठक का आयोजन समाज अध्यक्ष सूर्य प्रकाश गर्ग के सानिध्य में किया गया।
बैठक में उपस्थित सचिव गोपाल कांकरवा, कोषाध्यक्ष एडवोकेट चंचल कुमार, एवं कैलाश संागरिया ने नए स्थाई सदस्य घीसालाल एवं गोपाल सांवलिया जी एवं पत्रकार कन्हैयालाल जाशमा को सम्मानित किया गया। समाज के युवा विशाल गर्ग द्वारा अपने जन्म दिवस पर 107 यूनिट रक्तदान करने एवं जिला स्तरीय शारीरिक शिक्षक वाक्पीठ का सचिव बनने पर सूर्य प्रकाश गर्ग का स्वागत किया गया एवं समाज की युवा वर्ग के कार्यकारिणी से विशाल गर्ग को कार्यकारी अध्यक्ष एवं दिनेश नगरी को सचिव बनाया गया तथा सूरज एवं संजय को उपाध्यक्ष बनाया गया।
बैठक में शोभा यात्रा का रूट तय किया गया मुख्य समारोह धर्म सभा एवं ऋषि पंचमी कथावाचक के द्वारा दोपहर 1ः30 पर शुरू होगा जबकि महा हवन प्रातः 8 बजे से प्रारंभ हो जाएंगे एवं 10 बजे शोभायात्रा नगर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरेगी। बैठक से गर्ग ब्राह्मण समाज सामूहिक विवाह संस्थान के ओम नगरी एडवोकेट बंशीलाल, गणेश राधेश्याम चंदेरिया, गौरी शंकर, कमलकांत नगरी, बाबूलाल संगेसरा, अशोक, राधेश्याम पांडोली, कन्हैयालाल रोलिया, प्यारचंद सावा, फूलचंद, नानालाल मानपुरा, लक्ष्मीनारायण सोनियाणा सहित युवा वर्ग उपस्थित था।