प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - कुमावत समाज की बैठक में नई कार्यकारिणी घोषित, समाज सुधार के लिए लिए गए निर्णय
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। क्षत्रिय कुमावत समाज की बैठक रविवार को नीमच रोड बड़ी पुलिया स्थित कुमावत समाज धर्मशाला में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पंचों ने की। इस दौरान धर्मशाला निर्माण का कार्य पूर्ण होने पर आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही समाज सुधार के लिए कई अहम बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। मीडिया प्रभारी देवीलाल कुमावत ने बताया कि
बैठक में तय किया गया कि समाज में मोसर कार्यक्रम सीमित किए जाएंगे और कपड़ा प्रथा को पूरी तरह बंद किया जाएगा। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समाज स्तर पर किया जाएगा। वहीं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा।
बैठक के अंत में समाज के पंचों ने नगर की नई कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें संरक्षक पद पर लख्मीचंद वारी, अध्यक्ष पद पर रमेशचंद जजावरा, उपाध्यक्ष कन्हैयालाल वारी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम वारी, मंत्री सुरजमल मेणारा, मीडिया प्रभारी देवीलाल डिडवाणिया, सह प्रभारी शिवशंकर वारी, धर्मशाला प्रभारी भरत वारी को मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में हेमंत जजावरा, कमलेश टांक, महेश वेद, शीतल वेद और सुनील जजावरा शामिल किए गए।
बैठक में ठाकुरचंद जजावरा, राजमल टांक, भगवतीलाल वारी, संजय जजावरा, एडवोकेट गोविंद प्रसाद वेद, मुकेश जजावरा, देवीलाल कांकर, कैलाशचंद हागर, जसवंत वेद, जगदीशचंद्र आंवला, मुकेश गुजरिया सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।