views

सीधा सवाल। डूंगला। उपखंड क्षेत्र के सेठवाना गाँव में देर रात गश्त के दौरान सीएचए नर्सिंगकर्मी दिनेश शर्मा ने साहस और त्वरित कार्रवाई से एक युवक की जान बचाई।
जानकारी के अनुसार गाँव के प्रकाश पिता मांगीलाल लोहार अचानक बीमार होकर गिर पड़े। सूचना मिलते ही नर्सिंगकर्मी दिनेश शर्मा मौके पर पहुँचे तो देखा कि प्रकाश की सांसें थम चुकी थीं और उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। शर्मा ने तुरंत CPR देना शुरू किया और कड़ी मेहनत से प्रकाश की सांसें वापस लौटा दीं। इसके बाद बिना देरी किए उन्हें निकटवर्ती सीएचसी कानोड़ पहुँचाया गया।
कानोड़ अस्पताल में चिकित्सकों ने दिनेश शर्मा की तत्परता और सेवा भावना की सराहना की। वहीं, सेठवाना गाँव के ग्रामीणों ने भी युवक की जान बचाने के लिए दिनेश शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए उनकी प्रशंसा की।
गौरतलब है कि सीएचए नर्सिंगकर्मी दिनेश शर्मा इससे पहले भी कई लोगों की जान बचा चुके हैं। कोरोना काल के दौरान भी उनकी सेवाएं सराहनीय रही थीं।