views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। मेघवाल समाज द्वारा संत शिरोमणी सोराम महाराज की तीसरी विशाल शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा बाबा रामदेव महाराज के जन्मोत्सव, भादवी बीज के पावन अवसर पर अमावस्या के दिन निकाली गई। जानकारी में मनीष भाटी द्वारा बताया गया कि समेलिया (संगेसरा) स्थित बाबा रामदेव मंदिर से शोभायात्रा निकली जिसमे हजारों श्रद्धालु, संत-महंत, पंच व समाज के नर-नारी शामिल हुए। डीजे की धुन पर युवाओं और बच्चों ने उत्साह और उमंग के साथ नृत्य करते हुए माहौल को जीवंत बनाया। शोभायात्रा संगेसरा से होते हुए लोहाना, कुंथना, लुहारिया, भादसोड़ा, मण्डफिया, कुरेठा, मावरा, नरबदिया, द्वारकाधीश मंदिर और बानसेन पहुंची। बीच रास्ते मे जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया और श्रद्धालुओं को प्रसाद व फल-फ्रूट वितरित किए गए। जहा से पीपलवास पहुँच संत शिरोमणी सोराम महाराज की जीवित समाधि स्थल पर शोभायात्रा का समापन हुआ। समाधि स्थल पर आरती के पश्चात विशाल आमसभा आयोजित की गई।
सभा के दौरान समाज के भामाशाहों एवं विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर आयोजको का कहना है कि शोभायात्रा का उद्देश्य समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देना तथा महापुरुषों और संतों के योगदान को याद करते हुए मेघवाल समाज के स्वाभिमान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना है।। संतों की वाणी और समाज की एकजुटता का यह नजारा पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्सव और सामाजिक समरसता की नई मिसाल साबित हुआ।