210
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कूकड़ा ने बताया कि महाविद्यालय में हिंदी और इतिहास में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। आयुक्तालय द्वारा अंतिम तिथि बढ़ाकर 8 सितंबर कर दी गई है। स्नातकोत्तर नोडल प्रभारी रेखा मेहता ने बताया कि स्नातकोत्तर प्रवेश में 12 सितंबर को मेरिट का प्रकाशन होगा। मेरिट में आने वाली छात्राएं 17 सितंबर तक डॉक्यूमेंट सत्यापित कर ई मित्र द्वारा फीस जमा कर सकेगी।
स्नातक नोडल प्रभारी डॉ लोकेश जसोरिया के अनुसार राज्य सरकार द्वारा प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए ऑफलाइन प्रवेश 25 अगस्त से 30 अगस्त तक करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। इच्छुक छात्राएं आयुक्तालय की वेबसाइट से CAF निकाल कर पूर्ण भर कर समस्त दस्तावेजों को सलग्न कर महाविद्यालय में जमा करवा सकते है।