105
views
views

सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। निःशुल्क दो दिवसीय आयुर्वेदिक एवं एक्युप्रेशर मेगा कैंप का शुभारंभ हुआ जिसमें कई तरह के अलग-अलग मैरिज आए , एवं इसी प्रकार 26 अगस्त को भी मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। शिविर में सावा माहेश्वरी परिवार पूरा सहयोग रहा तथा आयुर्वेदिक चिकित्सक कमल चोरडिया, सूरत विशेषज्ञ आयुर्वेदिक एवं एक्युप्रेशर पद्धति द्वारा मरीजों को आयुर्वेदिक एवं एक्यूप्रेशर सिखाया गया जिसमे व्यक्तियों भाग लिया ।
जिसमे घुटने, कमर, कंधे, कोहनी, गादी का दर्द, व शरीर का कोई अन्य दर्द और सर्दी, ख़ाँसी, गैस, पथरी, एसिडिटी, सिरदर्द, माइग्रेन व शुगर का आयुर्वेदिक एवं एक्युप्रशेर पद्धति के द्वारा इलाज से आपको आराम मिलेगा।