views

सीधा सवाल। चित्तौडगढ। असरा वेलफेयर सोसायटी व रज़ाए नूरी लाइब्रेरी के तत्वाधान में शहर काज़ी अब्दुल मुस्तफा के आवास हशमत कॉलोनी स्थित खानकाहे चिश्तिया करीमीया पर पैगम्बर हजरत मोहम्मद के 1500वें जन्मोत्सव का आगाज रविवार को परचम कुशाई के साथ किया गया।
असरा वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक नूरी ने बताया कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्मोत्सव पर हर साल की तरह शहर काज़ी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी के आवास पर परचम कुशाई की गई। इस साल का पैगम्बर मोहम्मद का 1500वां जन्मदिन है, इसलिए इस साल कई विशेष आयोजन होंगें। शहर काज़ी इन दिनों मक्का मदीना की उमराह यात्रा पर हैं। इसलिए उनके पुत्र जियाउल मुस्तफा की सरपरस्ती में यह आयोजन हुआ। इस दौरान
विशेष अतिथि के रुप में दारुल उलूम सुलतातुल हिन्द व रज़ा भीलवाड़ा से हाफिज़ शकील अहमद, मुफ़्ती मुज़म्मिल हुसैन, मौलाना सलीम अकबरी, हाफिज़ मुहम्मद शरीफ, जयपुर से अख़लाक़ उस्मानी, सावा से मुहम्मद रशीद शेख सहित बड़ी संख्या में शहर की मस्जिदों के इमाम और समाजजन मौजूद रहे।