views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। देशभर में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाने वाला गणेशोत्सव नजदीक है। इसी कड़ी में लायनेस तेजस्विनी क्लब निंबाहेड़ा ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए नगरवासियों को मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएं वितरित कीं।
क्लब की अध्यक्ष कमला रायपुरिया ने बताया कि संस्थापिका वर्षा कृपलानी के नेतृत्व में यह मुहिम लगातार 9 वर्षों से चलाई जा रही है। इस दौरान क्लब प्रतापगढ़ और भीलवाड़ा से सुंदर व आकर्षक मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं मंगवाकर नगरवासियों को उपलब्ध कराता है। उद्देश्य है कि लोग अपने घरों में मिट्टी के गणपति विराजित करें और गमलों में ही विसर्जन कर जलाशयों को प्रदूषण से बचाएं।
संस्था की कोषाध्यक्ष दीपिका शारदा ने बताया कि इस बार गणेश प्रतिमाएं डालबंगला रोड स्थित धूत सदन में रखी गई हैं। नगरवासियों से अपील की गई है कि वे भी इको-फ्रेंडली गणपति अपने घरों में स्थापित करें और घर पर ही विसर्जित कर शुभदाता गणपति को सदा अपने साथ बनाए रखें।
इस अवसर पर क्लब की पदाधिकारी रानी शारदा, पूजा जीवनानी, बीना शर्मा, प्रेम बाल्दी, तृप्ति कुमावत, ज्योत्सना वीरवाल, कविता केवलानी, स्वर्णलता जैन, मधु नरेडी, अनीता सुल्तानिया, पारुल शारदा, पायल मंघनानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर मिट्टी की प्रतिमाएं वितरित कर इस मुहिम की शुरुआत की और नगरवासियों से सहयोग की अपील की।