views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जन-जन के आराध्य लोक देवता बाबा रामदेव जन्मोत्सव भादवी बीज के मौके पर बैरवा युवा शक्ति संगठन द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें बैरवा समाज के समाजजनों ने हर्षोल्लास से भाग लिया। जुलूस में बाबा रामदेव पर चढ़ने वाली ध्वजा को विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजारा जिसकी लोगों ने पूजा-अर्चना की।
संगठन के मीडिया प्रभारी कुसुम कांत जारवाल ने बताया कि बाबा रामदेव के जन्मोत्सव पर मीठाराम जी खेड़ा स्थित पुराने मंदिर से भव्य जुलूस प्रारंभ हुआ। जो बैरवा मोहल्ले से गुरूद्वारा, रेगर मोहल्ला, सेन मोहल्ला होते हुए चौराहे स्थित मंदिर पर पहुंचा जहां पर महिलाओं व पुरूषों ने भजनों पर नृत्य किया और बाबा रामदेव के जयकारे लगाये। वहां से जुलूस पुन: बाबा रामदेव स्थित पुराने मंदिर पर सम्पन्न हुआ, जहां पूजा-अर्चना व हवन के साथ ध्वजा चढ़ाई गई। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष मनोज बैरवा, गुलाब बेनवाल, छितरमल बड़ोदिया, रतन बड़ोदिया, चुन्नीलाल बैरवा, मुकेश बेनवाल, जितेन्द्र, दिनेश जोनवाल, पूर्व पार्षद बहादुर बैरवा, भैरू जारवाल, मांगीलाल जोनवाल, रतन गोमा, गोपाल बड़गोती, मोहन चौहान, संदीप शाह सहित समाज के महिला-पुरूष व बच्चे मौजूद रहे।